रायबरेली-ऊंचाहार से निकली मोदी की परिवार यत्रा,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार से निकली मोदी की परिवार यत्रा,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी द्वारा पूरे देश में मोदी का परिवार यात्रा तक केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।सोमवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व बीजेपी नेता अजय अग्रवाल की अगुवाई में मोदी का परिवार यात्रा नगर में पहुंची।इस दौरान यात्रा में मौजूद लोगों ने जय श्री राम व योगी ,मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि यात्रा ऊंचाहार से होकर डलमऊ लालगंज होते हुए बछरावां पहुंचेगी।जिसके बाद वापस जिला मुख्यालय पर इसका समापन किया जायेगा।
इस दौरान यात्रा में प्रमुख रूप से अभिलाष चन्द्र कौशल, कृष्ण चन्द्र जायसवाल, राजू सोनी, मो सैफ, जितेन्द्र बहादुर सिंह [साधु भय्या] रामफेर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।