रायबरेली-जागते रहो क्यूं कि पुलिस सो रही,,,,,,?

रायबरेली-जागते रहो क्यूं कि पुलिस सो रही,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



जगतपुर-रायबरेली। जागते रहो क्यूं कि पुलिस सो रही है, जी हां जगतपुर क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला देखनेको मिला है। क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार है। चोरों ने एक कलमकार के घर लो अपना निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब तेईस लाख रुपए का सामान पार कर दिया। पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है।
          जगतपुर कोतवाली क्षेत्र रोझइया भीखम शाह निवासी शिवअधार त्रिवेदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। गुरुवार की रात चोरों उनके घर में धावा बोल दिया । कमरे का तोड़कर घर में घुसे चोरों ने आलमारी व बख्शे में रखे करीब बीस लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण तथा दो लाख सत्तर हज़ार रूपए की नकदी पार दिया। सुबह जब परिवार जन सो कर उठे तो बिखरा हुआ सामान आलमारी और बख्शा खुला देख सामान उनके होश उड़ गए। आलमारी और बख्शा खंगाला तो चोरी की जानकारी हुई। घटना गांव में आग के जैसी फैल गई तो गांव के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। पीड़ित शिवअधार त्रिवेदी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अभियोग दर्ज कराने की मांग की है। मामले में कोतवाली प्रभारी जांच करने की बात की है।