बड़ा तोहफा-ऊंचाहार= फाफामऊ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण,,,?

बड़ा तोहफा-ऊंचाहार= फाफामऊ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-रेलवे ट्रेन मे सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेन के क्रांसिंग के समय ज्यादा समय लगने  व ट्रेन के लेट लतीफी  को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ऊंचाहार फाफामऊ के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरी करण की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जिससे ऊंचाहार व फाफामऊ के बीच लगभग 70 किलोमीटर का सफर एक घंटे मे आसान हो जायेगा।
  इस बाबत जानकारी करने पर उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ऊंचाहार व फाफामऊ के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरी करण की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है जिसका सर्वे भी शुरु हो गया है ।रेलवे ट्रैक के दोहरी करण होने से    ट्रेने लेट लतीफ नही होगी और सफर मे ज्यादा समय नही लगेगा इस योजना मे अनुमोदित लागत लगभग आठ सौ करोड़ रुपया है।ऊंचाहार व फाफामऊ के बीच पड़ने वाले स्टेशन अट   रामपुर, रामचौरारोड़,लालगोपालगंज, भद्री,कुंडा ,मानिकपुर, परियावां व ऊंचाहार पड़ता है जिसमे ऊंचाहार एन टी पी सी के बनारस के लिए कोयले की चार मालगाड़िया अप डाउन करती है जिससे एक्सप्रेस ट्रेनों के क्रासिंग के दौरान ट्रेन लेट हो जाती है।यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी 2024 से  फाफामऊ व ऊंचाहार  रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरु हो जायेगा।रूट पर पड़ने वाले स्टेशनो का सौंदर्यी करण भी होगा ।रायबरेली से लखनऊ रूट पर रेल लाइन का दोहरी करण पूरा हो गया है जो अब रायबरेली से ऊंचाहार तक रेल लाइन की दोहरी करण की मंजूरी रेलवे बोर्ड की मंजूरी होने पर सर्वे शुरु होगा जिससे लखनऊ वाया रायबरेली ऊंचाहार कुंडा होते हुये फाफामऊ प्रयागराज जंक्सन स्टेशन तक दोहरी करण लाइन पूरी तरह तैयार हो जाएगी जिससे ट्रेन की स्पीड  भी बढ़ जाएगी  रेल विभाग और भी एक्सप्रेस ट्रेन सांसदों की मांग पर पटरी पर दौड़ा सकता है। वही रेलवे कोच लालगंज से नयी कोच बनकर वहाँ से गुजरती रहती है।
   रेलवे लाइन का दोहरी करण होने से  स्थानीय लोगो मे उत्सुकता देखने को मिल रही है लोग कयास लगा रहे है तो दोहरी करण ट्रैक हो जाने से मुंबई की भी ट्रेन इस पटरी पर दौड़ सकती है जिसका स्टापेज होने से ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। क्योंकिं परियावां मानिकपुर व कुंडा स्टेशन से मुंबई जाने आने के लिए लोगो को प्रयागराज व छिवकी स्टेशन जाना पड़ता है उक्त स्टेशन से प्रतिदिन मुंबई के लिये सैकड़ो सवारिया निकलती है।