रायबरेली-रास्ते में रोककर युवक को लोहे की राड़ पीटकर किया घायल

रायबरेली-रास्ते में रोककर युवक को  लोहे की राड़ पीटकर किया घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-लोडर लेकर अपने घर जा रहे युवक को रास्ते में रोककर चार युवकों ने धारदार हथियार व लोहे की राड़ से हमला कर दिया । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
    यह घटना गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के अकोढिया गेट के पास हुई है । क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज निवासी युवक सोनू कुमार का कहना है कि वह लोडर से अपने घर जा रहा था । रास्ते में अकोढिया गेट के पास चार लोगों ने उन्हें घेर लिया , और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है । उसके बाद हमलावर उसे धमकी देते हुए चले गए । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।