रायबरेली-आशिक की बेवफाई से बेटी जान देने पर आतुर , पिता ने पुलिस से लगाई गुहार,,,,

रायबरेली-आशिक की बेवफाई से बेटी जान देने पर आतुर , पिता ने पुलिस से लगाई गुहार,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - बेटी के आशिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए , अब वह दूसरी लड़की से शादी करना चाहता है । आशिक की बेवफाई से आहत बेटी आत्महत्या करने पर उतारू है । पीड़िता के पिता ने पुलिस से बेटी की प्राण रक्षा और न्याय की गुहार लगाई है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैया राजे का है । यहां के रहने वाले एक लाचार पिता में अपनी बेटी के साथ हुई बेवफाई को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया है । पीड़िता के पिता का कहना है कि गांव के एक युवक ने उसकी बेटी को प्रेम जाल ने फंसाया , उसके बाद शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उसके साथ संबंध बनाता रहा । अब युवक ने शादी करने से इंकार दिया । यही नहीं वह अब किसी अन्य लड़की से शादी करना चाहता है । इससे आहत होकर युवती ने रात रात फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की , किंतु परिजन के जाग जाने पर उसकी जान को बचा लिया गया है । पिता का कहना है कि उसकी बेटी इस कदर परेशान है कि वह अब जीना नहीं चाहती है, वह कभी भी कोई आत्मघाती कदम उठा सकती है । पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपनी बेटी की प्राण रक्षा और उसके साथ हुई नाइंसाफी पर न्याय की गुहार लगाई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में युवक की तलाश की जा रही है।