रेवाड़ी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, करीब 40 लोग घायल, 1 की हालत नाजुक
हरियाणा के रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा में बड़ा हादसा हो गया। जहां लाइफ लॉन्ग नाम की एक कंपनी में बॉयलर फटने से कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 24 से 25 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।सीएमओ समेत सभी बड़े अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। बता दें कि लाइफ लॉन्ग कंपनी हीरो कंपनी के स्पेयर पार्ट्स बनती है। अस्पताल द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 23 घायलों को भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। जिसे रोहतक ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, दो और घायलों को रोहतक भेजने की तैयारी की जा रही है।

rexpress 