रायबरेली-महिला होमगार्ग के बच्चो को स्कूल लाने गए युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,,,

रायबरेली-महिला होमगार्ग के बच्चो को स्कूल लाने गए युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - एक महिला होमगार्ड की पीड़ा पुलिस नहीं सुन रही है । उसकी बहन के बेटे को स्कूल में शिक्षकों ने दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा है । महिला होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के अस्लाहपुर का है । यहां की रहने वाली अनीता यादव ऊंचाहार कोतवाली में होमगार्ड हैं । उनके दो बच्चे क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं । सोमवार को उनकी बेटी की तबियत ठीक नहीं थी , इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को अपनी बहन के लड़के लवकुश के साथ स्कूल भेज दिया । आरोप है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद जब लवकुश बच्चों को लेने स्कूल पहुंचा तो वहां पर उससे एक प्रार्थना पत्र लिखने को कहा गया । इस बीच अध्यापकों का उससे विवाद हो गया । इस विवाद में लवकुश को स्कूल के अध्यापकों  के दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह मारा पीटा । जिससे वह घायल हो गया । घटना को जानकारी होने पर महिला होमगार्ड मौके पर पहुंची और लवकुश को लेकर कोतवाली आई । जहां उसने लिखित तहरीर दी । इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । महिला होमगार्ड इंसाफ और कार्रवाई के लिए लगातार फरियाद कर रही है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है , जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।