PM मोदी आज रहेंगे वाराणसी में, 42,000 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, जानें हर अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (10 मार्च) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार की शाम वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।पीएम मोदी आज दोपहर लगभग 12 बजे आजमगढ़ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां वो जनता को संबोधित भी करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना की तहत पहली किस्त का वितरण करेंगे।
Om Dwivedi (Baba) R.Express News

