अमेरिका में समर्थकों ने शुरू किया भाजपा का प्रचार, पहली सूची आते ही सक्रिय हुए ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी

भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने के बीच अमेरिका में रह रहे पार्टी समर्थकों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा समर्थक लोकसभा की 400 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य में योगदान देने व स्वयंसेवा का संकल्प लिया है।
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, भारतीय प्रवासी समुदाय भारत में भाजपा को समर्थन देने जा रहा है। कार्यक्रम में ओएफबीजेपी के लगभग 100 कोर सदस्य शामिल हुए।
भारतवंशियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों से संबंधित विश्लेषण प्रस्तुत किए।
प्रसाद ने कहा, हमने विभिन्न राज्यों की प्रगति की समीक्षा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण साझ किया। अबतक 3,000 से अधिक स्वयंसेवियों ने ओएफबीजेपी की विभिन्न चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए हस्ताक्षर किए हैं।
समर्थन में 25 लाख कॉल का संकल्प
ओएफबीजेपी ने अमेरिका से 25 लाख कॉल कर भारतवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान और मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील करने का संकल्प लिया है। देशभर में मोदी की गारंटी, मोहल्ला चाय पे चर्चा, कार रैली व होली मिलन जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे। संस्था की सिख इकाई के समन्यवक कंवलजीत सिंह सोनी ने कहा, हम तैयार हैं। सभी जोश में हैं। इस बार हम 400 सीटें पार करेंगे।

