रायबरेली-पीड़ित का आरोप अप्पत्ति के बाद भी हो गयी दाखिल खारिज

रायबरेली-पीड़ित का आरोप अप्पत्ति के बाद भी हो गयी दाखिल खारिज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- कहते हैं जब सब कुछ अपने हाथ में हो तो कुछ भी कर सकते हैं आप आपको बता दे की डलमऊ तहसील परिसर में किस तरह से अधिकारी पीड़ित को गुमराह करते हैं यह पीड़ित ने आरोप लगाया है एक ऐसा ही मामला सामने निकल कर आया है जहां पर पीड़ित ने आरोप लगाया है की जमीन बेच दी थी लेकिन आपत्ति लगा दी थी आपत्ति लगने के बाद भी तहसील परिसर से ना कोई नोटिस दी गई ना ही कोई सूचना दी गई और उस जमीन की दाखिल खारिज कर दी गई है पूरा मामला क्या है पीड़ित छिट्टन पुत्र शीतल दिन निवासी ग्राम बड़ेरवा तहसील डलमऊ पीड़ित ने आरोप लगाया है की तहसील परिसर में गलत तरीके से उसकी जमीन की दाखिल खारिज करवा दी गई है जबकी पीड़ित ने जमीन पर आपत्ति लगाई थी वही जब पीड़ित जानकारी लेने आया तो उसको पता चला कि उसकी जमीन की दाखिल खारिज हो गई है यह मामला न्यायिक तहसीलदार कोर्ट में चल रहा था आखिर क्या अधिकारियों ने गुमराह करके दाखिल खारिज कर दी है क्या जिस हिसाब से नियम कहते हैं क्या अधिकारी उन नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं क्या तहसील परिसर में अधिकारी गुमराह करके नियमों दरकिनार करने में डलमऊ के अधिकारी माहिर बन चुके हैं अब देखना यह होगा आगे क्या होता है अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा पीड़ित भुगत रहा है