Raibareli-मानसून आने पर भी नहीं हो रही बारिश,सूख रहीं धान की फसलें*

Raibareli-मानसून आने पर भी नहीं हो रही बारिश,सूख रहीं धान की फसलें*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*धान की फसल सूखने से चिंता में डूबे किसान*

*वर्षा के लिए आसमान को निहार रही हैं चिंतित किसानों की नजरें*

*पानी के अभाव में खेतों से गायब होने लगी है नमी*



रायबरेली-बारिश नहीं होने से फसलें सूख रही हैं!सबसे अधिक नुकसान धान उत्पादक किसानों को हो रहा है!उनकी नजर वर्षा के लिए आसमान को निहार रही हैं! फसलों को बचाने के लिए ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है!सावन के महीने में भी अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है!बारिश नहीं होने से वैसे तो सभी परेशान हैं,लेकिन सबसे अधिक दिक्कतें किसानों को हो रही हैं! खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं! धान व बाजरा की फसल तो पूरी तरह से बारिश पर ही निर्भर है! धान की रोपाई हो चुकी है!खेतों में यह फसल खड़ी हुई है!बारिश नहीं होने से उसे पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है!इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है!सावन माह में झमाझम बारिश हुआ करती थी!अबकी बार घंटे- दो घंटे ही दो चार दिन बारिश हो कर रह गई!इससे सभी परेशान हैं!किसी तरह धान की रोपाई किसान कर पाए हैं!अब मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही!धान व बाजरा की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं!इससे पैदावार घट सकती है,जिसको लेकर किसान बहुत चिंतित दिख रहे हैं!खेती की हालत सूखे जैसी हो गई है!पानी के अभाव में खेतों से नमी गायब होने लगी है!मजबूरन किसानों को ट्यूबवेल के साथ-साथ सिंचाई के अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है!बिन पानी सूख रही फसल से किसान चिंतित है!उन्हें फसल के बर्बादी का डर सताए जा रहा है! जून माह की तपिश भरी गर्मी के बाद जुलाई माह के शुरुआती दिनों में रुक-रुक कर हुई बारिश के दरमियान धान की नर्सरी तैयार किए किसान तेजी से रोपाई कर दिए!किसानों को लग रहा था कि अब बारिश लगातार होगी!बीच में ही मानसून में ब्रेक लग गया और लगभग 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है!इसके चलते अब फसलों की सूखे जैसे हालात हो गए हैं! इससे धान की फसल प्रभावित होने लगी है!धान की अच्छी पैदावार के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है!इस समय बारिश ना होने से सभी परेशान हैं!शुरुआती समय में पानी ठीक-ठाक मिल जाता है तो पैदावार दोगुनी हो जाती है!