रायबरेली-एक ही रात दो किसानों के इंजन चोरी,,,,,,?

रायबरेली-एक ही रात दो किसानों के इंजन चोरी,,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-भुवालपुर मजरे बड़ा निवासी दो किसानों के पंपिंग सेट व इंजन के उपकरण चोरी हो गए। किसानों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
    गांव निवासी किसान देशराज का कहना है कि बृहस्पतिवार की रात वह बकुलाही झील से पंपिंग सेट चलाकर धान की रोपाई के लिए पानी लगाए हुए था। रात्रि करीब दस बजे घर भोजन करने चला आया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका पंपिंग सेट उठा ले गए। 
        दूसरा मामला भी इसी गांव निवासी किसान का है। गुलाब सिंह का कहना है कि उसने खेतों की सिंचाई के लिए इंजन से संचालित नलकूप लगा रखा है। बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोर उसके खेत में लगे इंजन के सारे उपकरण खोल ले गए। जिसकी वजह से जहां उसका आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं सिंचाई के अभाव में फसल भी सूखती जा रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना की जांच कराई जा रही है।