रायबरेली-सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

रायबरेली-सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी  


ऊंचाहार-रायबरेली-मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पूरे देवी बख्श मजरे खरौली गाँव निवासी भोलाराम यादव 50 वर्ष क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव के पास चल रहे बाईपास निर्माण में मजदूरी कर रहा था, जो मंगलवार की शाम काम खत्म करके साइकल से घर वापस लौट रहा था, तभी खरौली तिराहे के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया ,जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, बुधवार की सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।