7 अप्रैल को Mukhtar Ansari के घर जाएंगे Akhilesh yadav, कब्र

7 अप्रैल को Mukhtar Ansari के घर जाएंगे Akhilesh yadav, कब्र

-:विज्ञापन:-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 7 अप्रैल (रविवार) को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक आवास यूसुफपुर जाएंगे । वह मुख्तार के परिवार से मिलकर शोक संवेदना वयक्त करेंगे। वह 45 मिनट मुख्तार अंसारी के आवास पर रहेंगे।

बता दें माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। वह बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने पर शाम 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डाक्टरों की टीम ने आइसीयू में उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। 29 मार्च को मुख्तार को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव लाया गया था। 29 मार्च को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

उसके बाद से नेताओं का माफिया मुख्तार के घर श्रद्धांजलि देने का दौर लगा हुआ था । हाल में काफी नेता वहां पहुंचे जिसमें असदउद्दीन ओवैसी भी शामिल है और अब अखिलेश यादव 7 अप्रेल को उनके आवास पहुंच संवेदना वयक्त करेंगे ।