रायबरेली-जान से मारने की नीयत से सनकी शख्स ने युवक को कार से मारी टक्कर,मुकदमा दर्ज

रायबरेली-जान से मारने की नीयत से सनकी शख्स ने युवक को कार से मारी टक्कर,मुकदमा दर्ज
रायबरेली-जान से मारने की नीयत से सनकी शख्स ने युवक को कार से मारी टक्कर,मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 
ऊंचाहार-रायबरेली-जान से मारने की नीयत से सनकी शख्स ने युवक को कार से टक्कर मार दी, घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव का है।गाँव निवासी कृष्ण देवी का कहना है कि रविवार की रात गाँव के पास निर्माणाधीन बाईपास पर आरोप है कि गाँव के दीपक सोनी ने जान से मारने की नीयत से उसके बेटे शुभम सिंह को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उसके दोनों पैर टूट गये और उसकी आंख व सिर में गम्भीर चोटें आई हैं।जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।बुधवार को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कृष्ण देवी की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।