रायबरेली-डीपीए शिक्षक एसोसिएशन के सतांव अध्यक्ष बने शीलभद्र शेखर

रायबरेली-डीपीए शिक्षक एसोसिएशन के सतांव अध्यक्ष बने शीलभद्र शेखर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


बाबा साहेब की जयंती पर डीपीए की सतांव कार्यकारिणी का गठन

डीपीए शिक्षक एसोशिएशन की सतांव कार्यकारिणी के अध्यक्ष बने शीलभद्र शेखर

शिक्षकों के हित में करता रहेगा काम, शिक्षक का नहीं होगा अहित: राजवंत

रायबरेली-बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर डीपीए शिक्षक एसोशिएशन की सतांव कार्यकारिणी का गठन किया गया। सतांव विकास क्षेत्र की बागडोर शीलभद्र शेखर को सौंपी गई।
 
डीपीए शिक्षक एसोशिएशन के प्रभारी राजवंत सिंह ने बताया कि डीपीए का अध्यक्ष शीलभद्र शेखर, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, महामंत्री मुनीश कुमार, मंत्री कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष अंबिया कलाम तथा संगठन मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार को मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि  मनोनीत की गई कमेटी द्वारा भारत रत्न डा0 बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण किया गया व संगठन की रीति नीति पर चलते हुए संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला महामंत्री शिवनंदन, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रांतीय महामंत्री अशोक प्रियदर्शी आदि लोग मौजूद रहे।