रायबरेली-अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री समेत दो तमंचा बरामद , दो गिरफ्तार,,,

रायबरेली-अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री समेत दो तमंचा बरामद , दो गिरफ्तार,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - चुनाव के समय पुलिस की सतर्कता से अपराधियों पर नकेल कस रही है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात खुद कमान संभाली तो अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ में आई है । जहां से असलहा बनाने की उपकरण , दो निर्मित तमंचा , कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
    पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र के गंगेहरा गुलाल गंज गांव में की है । इस गांव में काफी अरसे से अवैध तमंचा बनाने का कार्य हो रहा था । शुक्रवार की रात कोतवाल ने मुखबिर की सूचना पर अपने नेतृत्व ने कार्रवाई की तो पूरी फैक्ट्री पकड़ में आ गई । जिसमें अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए है । मौके पर दो तमंचे जिसमे एक 315 बोर और दूसरा 12 बोर का बरामद हुआ है । गांव से दो सगे भाइयों आशीष कुमार और आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है । दोनो भाई मिलकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे । खास बात यह है कि पुलिस इन्ही के साथ उन लोगों की भी तलाश कर रही हैं, जिन्होंने उनसे अवैध असलहे खरीदे थे । कोतवाल ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है । स्वतंत्र और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं।