रायबरेली-वन रेंजर के संरक्षण पर हरियाली पर चल रहा आरा

रायबरेली-वन रेंजर के संरक्षण पर हरियाली पर चल रहा आरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-हरियाली पर जिम्मेदारों की लापरवाही से आरा चल रहा है, जिस पर न तो वन विभाग और न ही पुलिस प्रशासन ही अंकुश लगा पा रहा है। जंगल अब ठूंठ में तब्दील होते जा रहे हैं। आर्थिक लाभ के कारण पेड़ों का कटना बदस्तूर जारी है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सूबे की सरकार द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर बड़ी संख्या में पौधारोपण कराया जाता है। जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो, लेकिन डलमऊ तहसील क्षेत्र में जिस तरह हरियाली पर आरा चल रहा है वो वन विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर रहा है आपको बता दे क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कटान की जा रही है लेकिन वन विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के सिस्टम में पूरा सिस्ट मैटिक ढंग से अवैध कटान को बढ़ावा दे रहे है जब से नए रेंजर वन विभाग की कमान संभाली है तब से ठेकेदारों के सिस्टम सही बैठने लगा है और ठेकेदार पूरी तरह से मंनबढ हो गए है औऱ हरियाली पर धड़ल्ले से आरा चला रहे है