पीएम की सुरक्षा में देसी नस्ल का कुत्ता शामिल, वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में मुधोल हाउंड पहले से कर रहे है सेवा
जब बात देश के प्रधानमंत्री कि सुरक्षा कि हो तो तमाम तरह की एजेंसियों और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कुत्तों का जिक्र भी होता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम में देसी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है। मुधोल हाउंड पहले से भारतीय वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में सेवा कर रहा है।