पीएम की सुरक्षा में देसी नस्ल का कुत्ता शामिल, वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में मुधोल हाउंड पहले से कर रहे है सेवा

पीएम की सुरक्षा में देसी नस्ल का कुत्ता शामिल, वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में मुधोल हाउंड पहले से कर रहे है सेवा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633


जब बात देश के प्रधानमंत्री कि सुरक्षा कि हो तो तमाम तरह की एजेंसियों और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कुत्तों का जिक्र भी होता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम में देसी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है। मुधोल हाउंड पहले से भारतीय वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में सेवा कर रहा है।

यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है। मुधोल हाउंड अब पीएम की सुरक्षा के लिए SPG के दस्ते में अपनी अहम भूमिका में नजर आएगा। पीएम मोदी कि सुरक्षा के लिए चुना गया मुधोल हाउंड अभी छोटा है जिसको चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
पीएम मोदी की सुरक्षा टीम में मुधोल हाउंड को शामिल किए जाने के पीछे इसकी विशेष कार्य शक्ति और गजब का स्टेमिना है। दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मजबूत जबड़े वाले मुधोल हाउंड एक बार शिकार को पकड़ लेने के बाद छोड़ता नहीं है।