Raibareli-अमेठी सांसद अपने दो दिवसीय दौरे में सलोन क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्याएं।

Raibareli-अमेठी सांसद अपने दो दिवसीय दौरे में  सलोन क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्याएं।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन- अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृत्य जुबिन ईरानी अमेठी क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे में विधानसभा सलोन क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे में बुधवार को विधानसभा सलोन क्षेत्र के काजीपुर तेलियानी, हाजीपुर ,नानौर,  बारा, केशवापुर, पृथ्वीपुर, रग्घू पुर ,सिरसिरा, घूरनपुर, समेत 9 ग्राम पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर एक चौपाल लगाकर जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत लोगों की फरियाद सुनी तथा उनके शिकायतों के निस्तारण के लिए वहां मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया। बुधवार को शाम लगभग 4:30 बजे विधानसभा सलोन क्षेत्र के रग्घुपुर गांव निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता राम कुमार जयसवाल के दरवाजे पर पहुंचकर जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने अपने सांसद का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने  पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, के साथ-साथ स्टेट बैंक धरई की शिकायत के साथ साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट किए जाने समेत अनेक शिकायतें आई। केवल पुर माफी गांव निवासी दिव्यांग विजय कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि लगभग 35 वर्ष मेरी उम्र हो गई है हमको अभी तक दिव्यांग पेंशन नहीं मिली है। इसी तरह केवल पुरमाफी गांव निवासी शिव बरन पुत्र जोखू ने शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा धरई द्वारा उसके ऊपर फर्जी लोन कर दिया गया है। इसी तरह  रतासो गांव निवासी राकेश सिंह ने गांव के ही कुछ लोगो पर मार पीट किए जाने की शिकायत की है। केवल पुरमाफी ग्राम प्रधान कमलेश कुमार ने गांव में आंगनवाड़ी व बारात घर बनवाए जाने की मांग सांसद से की है। उपस्थित लोगों की समस्या को सुनते हुए अमेठी सांसद ने कहा कि रघुपुर गांव में एक हफ्ता के अंदर यहीं पर कैंप लगाया जाएगा कैंप में तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारी मौजूद रहेंगे वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विधवा दिव्यांग वृद्धा पेंशन वह प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक कार्य कैंप में किए जाएंगे। जो महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं है अपना प्रार्थना पत्र नहीं लिख सकती हैं उनके लिए भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस के लोग प्रार्थना पत्र लिखने में मदद करेंगे। इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वी डीओ शशि कुमार तिवारी, उप जिला अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद सिंह ,सी पी सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।