रायबरेली:ऊंचाहार के युवक का अपनी रिश्तेदार पर आया दिल , उसकी हरकत देखकर दंग रह गए लोग , जानिए पूरा मामला

रायबरेली:ऊंचाहार के युवक का अपनी रिश्तेदार पर आया दिल , उसकी हरकत देखकर दंग रह गए लोग , जानिए पूरा मामला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- आजकल के युवा भी अजीब सोच रखते हैं ।  उनका दिल  कब किस पर आ जाए और वह अपने दिल के हाथों मजबूर होकर कौन सी मर्यादा को तार तार कर दे ,कुछ कहा नहीं जा सकता । ऐसा एक मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।  जहां पर एक रिश्तेदार युवक का अपनी रिश्तेदार महिला पर दिल आ गया । उसके बाद उसने सारी हदें पार कर दी।पुलिस घटना की छानबीनकर रही है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव की महिला का कहना है कि उसके गांव का एक युवक जो उसका रिश्तेदार है, जो उस पर गलत नियत रखता था । उसने कई बार उसे फुसलाने की कोशिश की , जब वह कामयाब नहीं हुआ तो  उसने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है। महिला शाम को अपने घर से बाहर एकांत में शौच क्रिया के लिए गई थी। जहां पर पहले से मौजूद युवक ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला अपने बचाव में चीखी चिल्लाई तो युवक उसे धमकी देकर भाग गया। शोर गुल कर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे ।महिला ने पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई ।उसके बाद कोतवाली पहुंचकर महिला ने मामले की तहरीर दी है ।कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है की घटना की छानबीन की जा रही है, छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।