Raibareli-उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

Raibareli-उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*डलमऊ बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त*

*लगातार एक के बाद एक गुड़वर्क कर अपराधियों व चोर,उचक्कों की कमर तोड़ रहे उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव*



लालगंज-रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र में जब से उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने आमद कराई है तबसे चोर,उचक्कों व अपराधियों की शामत आई है!तैनाती के बाद से ही उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव कार्यक्षेत्र में अमन व चैन लाने की पुरजोर कोशिश करते हुए एक के बाद एक लगातार गुड़वर्क कर अपराधियों की कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं!इसी कड़ी में गुरुवार को उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने एक अभियुक्त को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार कर एक और गुड़वर्क को अपने खाते में डालते हुए लालगंज पुलिस को सफलता दिलाई है!जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गुड्डन उर्फ बउआ उर्फ सचिन (उम्र-23 वर्ष) पुत्र इंद्रबहादुर सिंह निवासी कोरिहरा थाना लालगंज को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ डलमऊ बाईपास के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं व एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया!वहीं उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव के साथ-साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में आरक्षी नितिन परमार,राहुल पटेल व आरक्षी आकाश थाना लालगंज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!