रायबरेली-तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

रायबरेली-तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 25 शिकायती पत्र आये, जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
पूरे रामदीन मजरे कमोली निवासी विश्वनाथ ने पड़ोसी पर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया,सांवापुर नेवादा ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने चकरोड के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कराये जाने का प्रार्थना पत्र दिया, खोजनपुर ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता की अगुवाई में चकबंदी के दौरान लेखपाल व कानून गो पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया,बछऊपुर निवासी रामकुमार ने विपक्षियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।