एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस
एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कई थानेदारों व उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव ऊंचाहार प्रभारी बालेन्दु गौतम को महराजगंज , महराजगंज प्रभारी श्याम कुमार पाल को जगतपुर का मिला प्रभार । आदर्श कुमार सिंह ऊंचाहार और रामलखन पटेल नसीराबाद के थानेदार बने ,जगतपुर प्रभारी जगदीश यादव को शिकायत प्रकोष्ठ व नसीराबाद प्रभारी राकेश चंद्र को अपराध शाखा में मिली तैनाती।