रायबरेली-होलिका दहन स्थल पर कब्जा कर सार्वजनिक मार्ग किया अवरुद्ध

रायबरेली-होलिका दहन स्थल पर कब्जा कर सार्वजनिक मार्ग किया अवरुद्ध

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - गांव के होलिका दहन स्थल पर कब्जा करके भवन निर्माण किया जा रहा है , जिससे पास से निकलने वाला सार्वजनिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है ।
       मामला क्षेत्र के गांव गोपालपुर उधवन का है । ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मनिरामपुर के गाटा संख्या 216 पर होलिका दहन स्थल है । इसी भूमि से गांव का सार्वजनिक रास्ता है । जिससे कई गांवों की आबादी का आवागमन है । ग्राम प्रधान  सुरेश कुमार पटेल का कहना है कि इस भूमि पर गांव का एक व्यक्ति जबरन कब्जा करके भवन निर्माण कर रहा है । जिससे होलिका दहन स्थल समाप्त हो गया है साथ ही सार्वजनिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । प्रधान ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से किया है ।