रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर कब्जा की कोशिश , ईंटे गिराकर किया अतिक्रमण....

रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर कब्जा की कोशिश , ईंटे गिराकर किया अतिक्रमण....
रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर कब्जा की कोशिश , ईंटे गिराकर किया अतिक्रमण....

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार-रायबरेली- भूमिधरी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जे की नियत से रात के अंधेरे में ईंट गिरा कर अतिक्रमण कर लिया। परेशान ग्रामीण ने भूमि हथियाने और अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायत की है। 
            क्षेत्र के सबीसपुर मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी राम खेलवान का आरोप है गांव में भूमि संख्या 1153/1.157 उनकी पुस्तैनी भूमिधरी जमीन है। जिसमें कई अन्य सहखतेदार है। इसी भूमि पर सोमवार की रात अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए अज्ञात दबंगों ने कब्जे की नियत से दो ट्रैक्टर ट्रॉली से ईंट का ढेर लगा दिया और उसकी  भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। पीड़ित भूमिधर राम खेलावन ने प्रतिवाद करने पर दबंगो द्वारा लड़ाई झगड़ा व किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। किसी तरह का विवाद न करके पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र कोतवाली में लिया है।