Raibareli-आपसी रंजिश के चलते महिला को पीटा

Raibareli-आपसी रंजिश के चलते महिला को पीटा

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 3927 47


रायबरेली-बछरावां-थाना क्षेत्र के दरेहटा गांव में आपसी रंजीत के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया । जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें आई है । पीड़िता सुनीता ने बताया कि वह दोपहर को कूड़ा डालने जा रही थी । तभी सड़क पर खड़े गांव के ही रहने वाले परिवारीजन गुरु पुत्र शिवराम व लवकुश पुत्र श्रीराम अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे । विरोध करने पर उन्होंने डंडों से पीटना शुरू कर दिया । चीख पुकार सुनकर जब उसकी बेटी प्रांसी , बेटा हर्ष व वंश मां को बचाने दौड़े। तो उसे भी पीट दिया है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर  तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।