डिजिटलाइजेशन व्यवस्था का विरोध रहेगा जारी, शिक्षकों ने कहा- पहले विभाग दे सुविधा

डिजिटलाइजेशन व्यवस्था का विरोध रहेगा जारी, शिक्षकों ने कहा- पहले विभाग दे सुविधा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


18 सूत्रीय मांग को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन

शिक्षकों में डिजिटलाइजेशन व्यवस्था सहित अन्य मांग पूरा न होने से शिक्षकों में  व्याप्त है आक्रोश

रायबरेली-बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ऊपर जबरदस्ती थोपी जा रही डिजिटलाइजेशन व्यवस्था सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। सीएम को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों ने मांग की कि जब तक हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग डिजिटलाइजेशन व्यवस्था को नहीं अपनाएंगे। शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर भविष्य निधि खाता आनलाइन, पुरानी पेंशन बहाल, अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण, प्रमोशन सहित 18 सूत्रीय मांग की। शिक्षकों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन बीईओ बृजलाल वर्मा को सौंपा। 

संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला सरंक्षक समर बहादुर सिंह ने  बताया कि सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रेरणा एप में वर्तमान में भी बहुत कमिया है। इन कमियों को लेकर तीन सितंबर 2019 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को अवगत कराया गया था। इसके साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति को भविष्य में न लेने की बात की गई थी। शिक्षा मंत्री ने समस्या को निराकरण कराने की बात कही थी। इसके साथ ही डिजिटिलाइजेशन न किए जाने को कहा था लेकिन अब बातों से विभाग मुकर कर फिर से शिक्षकों पर दबाव बना रहा है। 
जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश आवाह्नन पर आज सैकड़ों शिक्षकों ने एकत्रित होकर सीएम को ज्ञापन दिया है। विभाग हम लोगों पर जबरदस्ती डिजिटलाइजेशन व्यवस्था थोफ रहा है। हमारे संगठन की तरफ से लगातार संसाधनों मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक विभागीय आईडी से सिम, सिम डेटा, इंटरनेट समेत अन्य कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है।  विभाग के तरफ से अब कहा जा रहा है शिक्षकों से आपसी समन्वय बनाकर काम किया जाए। लेकिन कुछ जगहों पर बीईओ लगातार दबाव बना रहे हैं। हम लोग मांग पूरी न होने तक डिजिटिलाइजेशन व्यवस्था का विरोध करते रहेंगे। 
जिला महामंत्री सियाराम सोनकर ने बताया कि भविष्य निधि खाता आनलाइन, पुरानी पेंशन बहाल,अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण, प्रमोशन सहित कई मांग कर रहे हैं लेकिन हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने बताया कि 17140-18150 वेतनमान की विसंगति दूर, शिक्षकों से अन्य कोई शैक्षणिक कार्य न किए जाने, छात्र अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रहे हैं, बेसिक शिक्षकों को ईएल की सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा है। 

धरना प्रदर्शन के दौरान उपेंद्र बाजपेई, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, आशीष सिंह, गौरव युवराज,  साधना शर्मा, लक्ष्मी सिंह, सुनीता सिंह, मो. हलीम, विक्रमादित्य, विनीत श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, मुकेश कुमार, हिमांशु कनौजिया, सरला वर्मा, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सरिता नागेंद्र, ऋचा वर्मा, हिमांशी वर्मा, करुणा यादव, सुरेश सिंह, विजयपाल सिंह सहित संगठन सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।