रायबरेली-कांग्रेस नेता ने गांव गांव भ्रमण कर बांटा कांग्रेस का गारंटी कार्ड,,,

रायबरेली-कांग्रेस नेता ने गांव गांव भ्रमण कर बांटा कांग्रेस का गारंटी कार्ड,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-विधानसभा के भागीपुर,मिंयापुर,जमुनापुर,भकउवापुर आदि गांवों में चौपाल व जनसम्पर्क कर कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कांग्रेस पार्टी का गारंटी कार्ड वितरित किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने सभी से रायबरेली लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राहुल गांधी जी को समर्थन देने के लिए अपील की एवं कहा कि हम सब रायबरेली से प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।कांग्रेस सरकार बनते ही रायबरेली सहित पूरे देश का विकास कराया जाएगा।रायबरेली में राहुल गांधी जी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश के लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं,देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको राहुल गाँधी जी का साथ देना होगा।श्री सिंह ने कहा हम सबकी नेता श्रीमती प्रियंका गाँधी जी लगातार रायबरेली के विकास की चिन्ता करती रहती हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह,रामदत्त पाण्डेय,उमेश मिश्रा,गब्बर सिंह,करन बहादुर सिंह,गोलू अग्रहरि,अर्जुन गुप्ता,भानु प्रताप सिंह,भोलेन्द्र शुक्ला,सुरजीत सिंह,अजीत पाल,विमलेन्द्र कुमार,कप्तान सिंह,रामकिशुन यादव,बबलू पटेल,राम बहादुर यादव,राकेश सरोज,राम मिलन यादव,प्रमोद यादव, दिनेश सिंह,अमरनाथ पटेल,विपिन पटेल,संदीप यादव,सदाशिव मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।