रायबरेली-मुर्दे के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज कर लिया छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा,,,

रायबरेली-मुर्दे के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज कर लिया छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- अब विवेचना का हवाला देकर दामन बचा रही पुलिस

ऊंचाहार - रायबरेली- क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस मामले ने पुलिस की जांच पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । दरअसल पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया है , जिसकी मौत करीब दस साल पहले हो चुकी है । इस बात की जानकारी गांव वालो को हुई तो पूरा गांव हैरान है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव फूल की बाग मजरे सवैया हसन का है । कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा गांव की एक महिला ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमें आरोप है कि फूल की बाग गांव निवासी अवधेश कुमार , राजेंद्र कुमार और सुखेंद्र कुमार ने बीती 11 मार्च को महिला के खेत के पास मारपीट की और उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश की । महिला के चीखने चिल्लाने पर जब उसका पति पहुंचा तो उसके गुप्तांग ने प्रहार करके उसे अचेत कर दिया गया । पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ , मारपीट , गाली और धमकी की प्राथमिकी 14 मार्च को दर्ज की है । इस प्राथमिकी की जानकारी जब फूल की बाग गांव के ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण हैरान रह गए । क्योंकि जिस राजेंद्र कुमार के विरुद्ध इतना संगीन अपराध दर्ज हुआ है , उसकी मौत करीब दस साल पहले हो चुकी है । राजेंद्र कुमार की मौत की पुष्टि कई ग्रामीणों ने की है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय मौर्य ने बताया कि राजेंद्र कुमार की मौत करीब एक दशक पहले हो चुकी है।  उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है , जिसकी जांच और विवेचना प्रचलित है । आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे तदनुसार कार्रवाई की जाएगी ।