रायबरेली-शादी से ठीक पहले मांगा दहेज- पचास हजार रुपए और बाइक के लिए तोड़ रहे शादी

रायबरेली-शादी से ठीक पहले मांगा दहेज- पचास हजार रुपए और बाइक के लिए तोड़ रहे शादी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली- शादी से एक सप्ताह पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज की मांग करके लड़की पक्ष को सांसत में डाल दिया है । पचास हजार रुपए नगद और बाइक के लिए शादी तोड़ रहे है । पीड़ित लड़की के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की गुजारिश की है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बिकई का है । गांव निवासी मो नफीस का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी अमेठी जनपद गौरीगंज थाना के गांव गुर्जर टोला पूरे मंशा निवासी  मो तौफिक के साथ तय की थी । एक सप्ताह बाद 20 अप्रैल को बारात आनी थी । इसके लिए करीब सात माह पहले आखत की रस्म पूरी हुई थी । जिसमें उसने आभूषण , बर्तन और 21 हजार रुपए नगद दिए थे । आरोप है कि अब दूल्हा पक्ष की ओर से एक बाइक और पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है , अन्यथा वह शादी से इंकार कर रहे है । पीड़ित का कहना है कि विगत कई दिनों से लगातार रिश्तेदारों की मध्यस्थता से मान मनौव्वल चल रहा है , किंतु वह लोग अब फोन पर मेरे पूरे परिवार और लड़की को गाली देकर प्रताड़ित कर रहे हैं।  शनिवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । उसने मामले में विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।