रायबरेली-मंत्री के रिश्तेदार ने सीएमएस व स्टॉफ को जमकर सुनाई खरीखोटी

रायबरेली-मंत्री के रिश्तेदार ने सीएमएस व स्टॉफ को जमकर सुनाई खरीखोटी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

अस्पताल में गंदगी देख भड़के मंत्री के रिश्तेदार

जिला अस्पताल में वीआईपी के लिए आरक्षित प्राइवेट वार्ड को साफ कराना अधिकारी भूल गए। बुधवार रात एक मंत्री के रिश्तेदार वार्ड में इलाज कराने के लिए पहुंचे तो गंदगी का अंबार मिला।

उन्होंने मौके पर ही सीएमएस व अन्य स्टॉफ को जमकर खरीखोटी सुनाई। डीएम को भी फोन करके सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का अनुरोध किया।

प्रदेश के एक मंत्री के रिश्तेदार को बुधवार रात इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उन्हें ब्लड की कमी की समस्या थी। भर्ती कराने के लिए वीआईपी के लिए आरक्षित प्राइवेट वार्ड के ताले खोले गए तो वार्ड में गंदगी का अंबार मिला। इससे मंत्री के रिश्तेदार का पारा चढ़ गया। अस्पताल से ही डीएम को फोन करके व्यवस्था को सुधरवाने का अनुरोध किया।

डीएम के निर्देश पर बृहस्पतिवार की सुबह एडीएम न्यायिक विशाल यादव अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण करके गंदगी का हाल जाना। वार्डों में पहुंचकर मरीजों से दवा और खाना के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण के बाद उन्होंने सीएमएस को अस्पताल को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

एडीएम ने बताया कि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। सीएमएस को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही दोबारा निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को चेक किया जाएगा।