रायबरेली-बीबी को फोन पर दिया ट्रिपल तलाक, अब रचा रहा दूसरी शादी

रायबरेली-बीबी को फोन पर दिया ट्रिपल तलाक, अब रचा रहा दूसरी शादी

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र में फोन से त्रिपिल तलाक का मामला सामने आया है। एक युवक ने विदेश से अपनी बीबी को फोन पर तलाक दे दिया और अब दूसरी शादी करने जा रहा है । पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बिकई का है। गांव की महिला सना बानो का कहना है कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले मो जावेद से हुई थी । दोनों से एक बेटी भी है। उसका शौहर रोजी रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था । इस बीच उसे दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा । जिसको लेकर उसने न्यायालय में एक मुकदमा कर रखा है । इस दौरान उसके शौहर ने फोन पर उसे तलाक दे दिया । वह मामले को लेकर इधर उधर भाग दौड़ कर रही थी । अब पता चला कि उसका शौहर किसी दूसरी औरत से निकाह करने जा रहा है । मामला न्यायालय में विचाराधीन है , इसके बावजूद वह दूसरी शादी कर रहा है । गुरुवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया है ।