रायबरेली-एनटीपीसी की बंद यूनिट में शुरू हुआ मरम्मत का काम , एक सप्ताह लगेगा समय

रायबरेली-एनटीपीसी की बंद यूनिट में शुरू हुआ मरम्मत का काम , एक सप्ताह लगेगा समय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-तकनीकी खराबी के कारण रविवार की रात बंद हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट संख्या दो में सोमवार की शाम को मरम्मत का काम शुरू हो गया । बताया जाता है कि यूनिट के ब्वायलर के साथ अन्य भाग में ही काम होना है , जिसमे करीब एक सप्ताह का समय लगेगा ।
      गर्मी बढ़ने के साथ इस समय बिजली की मांग बढ़ी हुई है । ऐसे समय में एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की यूनिट संख्या में तकनीकी खामी आ गई । जिसके कारण यूनिट को रविवार की रात करीब 11 बजे बंद करना पड़ा है । यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । यूनिट बंद करने के बाद ब्वायलर का तापमान सामान्य होने के बाद सोमवार की शाम को मरम्मत का काम शुरू हुआ है । बताया जाता है कि ब्वायलर ट्यूब के साथ यूनिट के अन्य भाग में भी इसी के साथ काम होगा । जिसमें करीब एक सप्ताह का समय लगेगा । इस प्रकार एक सप्ताह तक यह यूनिट बंद रहेगी ।