रायबरेली-पट्टीरहस कैथवल में रातो रात हो गया बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा जिम्मेदार बेखबर,,,,,,,

रायबरेली-पट्टीरहस कैथवल में रातो रात हो गया बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा जिम्मेदार बेखबर,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली तहसील लेखपाल की मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। शिकायत के बावजूद भूमाफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है। अलबत्ता गरीबों के घरों को बुलडोजर से ढहाने तहसील प्रशासन पूरी ताकत के साथ नजर आता है। ऐसा ही ग्राम पंचायत की हाईवे से लगी कैथवल की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील व पुलिस में की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला 
पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत की प्लाई वुड फैक्टरी के समीप हाइवे किनारे बेशकीमती जमीन है। उक्त भूमि पर अरसे से भूमाफियाओं की नजर गड़ी हुई है। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से उनके मंसूबे पूरे नहीं हो रहे थे। इधर, भूमाफियाओं ने तहसील प्रशासन की मिलीभगत उक्त बेशकीमती जमीन पर रातोंरात अवैध कब्जा करके निर्माण शुरू किया। जिसकी शिकायत कई लोगों ने तहसील प्रशासन एवं पुलिस ने की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे भूमाफिया ने रात में छत डालकर कब्जा कर लिया। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दबंग सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर असहाय व गरीबों के अवैध निर्माण तहसील व पुलिस प्रशासन बुलडोजर से ध्वस्त कर वाहवाही लूटने में कसर नहीं छोड़ रहा है। जबकि दबंगों के अवैध निर्माण पर यही प्रशासन चुप्पी साध लेता है। प्रशासन की इस कार्यशैली से प्रदेश सरकार की स्वच्छ छबि को धक्का लग रहा है।