रायबरेली में अंडरपास का विधायक ने किया शिलान्यास, सवा चार करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-कस्बा स्थित 44ए रेलवे क्रासिंग पर सवा चार करोड़ की लागत से 100 मीटर लंबे अंडर पास का शनिवार को ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा मनोज कुमार पांडेय ने रेल विभाग के के कर्मचारियों के साथ भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया।
संबोधन के दौरान विधायक ने अपनी अंतिम सांस तक खून के एक एक कतरे से ऊंचाहार की धरती को सींचने का संकल्प लिया।
कस्बे के रायबरेली प्रयागराज मार्ग स्थित मुख्य रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 44ए पर फ्लाई ओवर बन जाने के बाद रेलवे विभाग ने क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया था। जिससे कस्बा दो भागों में विभाजित हो गया और विकास व व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया।
हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों समेत कस्बा वासियों को आने जाने में परेशानी होने लगी। स्कूली बच्चे व लोग रेलवे लाइन को पैदल पार आने जाने लगे। समस्या को लेकर व्यापार मंडल ने कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए गेट को खोले जाने की आवाज उठाई, लेकिन विभाग इस रेलवे गेट खोलने को राजी नहीं हुआ।
व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों की समस्या के निदान को क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने बीते दो जनवरी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान कराई।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पहलगाम में हमारे देश के वीर जवानों ने आपरेशन सिंदूर के तहत अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऊंचाहार की जनता के साथ वो हमेशा खड़े रहेंगे। जीवन की अंतिम सांस व लहू के एक एक बूंद रक्त से जमीन को सींचने का काम करेंगे।
उन्होंने अपनी सफलता व क्षेत्र के विकास का श्रेय ऊंचाहार की जनता को दिया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह, डलमऊ ब्लाक प्रमुख शिवराम रावत, रोहनिया ब्लाक प्रमुख राकेश पासी, जगतपुर ब्लाक प्रमुख दलबहादुर सिंह, डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने भी संबोधन किया।
कार्यक्रम का संचालन मुन्ना मिश्रा ने किया। इस दौरान विधायक ने विधानसभा के ऊंचाहार, जगतपुर, रोहनिया, दीनशाह गौरा मंडल के कार्यकर्ताओं व ऊंचाहार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर रेलवे विभाग के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर इंद्र कुमार, सहायक अभियंता प्रयागराज पवन कुमार, रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी, आरपीएफ प्रभारी संतोष सिंह के अलावा आशीष तिवारी, अशोक मिश्र, ज्ञान बहादुर सिंह बाबा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, गौरा मंडल अध्यक्ष देवेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र तिवारी बाबा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





