रायबरेली-उपकेंद्र पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिजली अधिकारियों को कराया जिम्मेदारी का एहसास

रायबरेली-उपकेंद्र पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिजली अधिकारियों को कराया जिम्मेदारी का एहसास

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - बिजली की छोटी छोटी समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे उपभोक्ताओं की समस्या को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने खुद सुना और बिजली अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए शिकायतों के निस्तारण का आदेश दिया । उन्होंने उपकेंद्र में बैठकर लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना ।
          गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र पहुंची । यहां के उपभोक्ता बिजली बिल , ट्रिपिंग आदि की समस्या को लेकर काफी परेशान थे । कई उपभोक्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष से संपर्क करके अपनी पीड़ा बताई थी । जिसके बाद वह स्वयं उपकेंद्र पहुंची गई । उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से बात की और विद्युत वितरण के बारे में जानकारी हासिल की । उपकेंद्र में मौजूद उपभोक्ताओं से एक एक करके उनकी समस्या सुनी तथा अधिशाषी अभियंता को फोन करके हर समस्या के बारे में बताया । साथ ही उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्या के निदान का निर्देश दिया । जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जो समस्या तत्काल निस्तारित हो सकती है , उन समस्याओं पर आनाकानी ठीक नहीं है । हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए । उन्हें लोगों की परेशानी को समझना चाहिए ।