रायबरेली-बहन के गांव की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया दो बच्चों का बाप

रायबरेली-बहन के गांव की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया दो बच्चों का बाप

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-दो बच्चों का बाप ने अपनी उम्र तीस साल छोटी किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे लेकर भाग गया । किशोरी उसके बहन के गांव की है । पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है , किंतु पुलिस ने उसकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हिसामपुर का है । प्रतापगढ़ जनपद के लवाना भवानीगंज निवासी एक व्यक्ति की बहन ऊंचाहार के हिसामपुर गांव में ब्याही है । वह अक्सर अपनी बहन के यहां आता जाता था । इस दौरान उसने गांव की एक 16 साल की किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया । उसकी उम्र करीब 46 साल है और उसके दो बच्चे भी है । वह किशोरी से अक्सर फोन पर बाते करता था तो घर वालों को इसकी भनक लगी , जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसे फोन करने से रोका भी किंतु वह नहीं माना । किशोरी के पिता के कहना है कि वह बीते मंगलवार को उसकी बेटी को लेकर भाग गया है । काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है , किशोरी का पता लगाया जा रहा है।