रायबरेली-दाखिल खारिज में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखापाल ने लिए 80 हजार , रिश्वत लेते वीडियो वायरल

रायबरेली-दाखिल खारिज में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखापाल ने लिए 80 हजार , रिश्वत लेते वीडियो वायरल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - तहसील में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच चुका है इसका एक वीडियो वायरल हुआ है । लेखपाल ने दाखिल खारिज करने के लिए किसान से 80 हजार रुपए रिश्वत ले लिया । रिश्वत लेनदेन का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है । जिससे पूरे तहसील में हड़कंप मचा हुआ । वीडियो को लोगों ने डीएम को भेजा है ।
       मामला क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव का है । इस क्षेत्र में तैनात लेखपाल ने एक किसान की भूमि की दाखिल खारिज करने के लिए उससे रिश्वत की मांग की । उसके कई दिन बाद किसान लेखपाल के सरकारी आवास पहुंचा । जहां उसने रिश्वत दी है । जिसका वीडियो वायरल हुआ है । वायरल वीडियो में न सिर्फ लेखपाल की पूरी हरकत कैद हुई है अपितु उसकी आवाज भी है । वायरल वीडियो में लेखपाल किसान से पूछता है कि कितना है , किसान बोलता है कि 80 हजार । फिर लेखपाल कहता है कि फाइल में रख दो । किसान फाइल में रखने के बाद खोलकर लेखपाल को नोट की गड्डी दिखाता है । लेखपाल कहता है कि ठीक है अब काम हो जायेगा, पर यह बात बताना नही किसी से। पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील में हड़कंप मचा हुआ है ।  बताया जाता है कि इस बीच इस लेखपाल का स्नानांतरण सलोन तहसील हो गया । इसके बावजूद यह लेखपाल स्नानांतरण रोकवाने की जुगत में लगा हुआ है ।उधर इस मामले को लेकर कुछ लोग डीएम की चौखट पर पहुंचे है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हे जानकारी नहीं है । शिकायत मिली तो मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।