रायबरेली-युवक ने पंचायत कार्यालय मेंं घुसकर ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा, केस दर्ज

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-पंचायत कार्यालय में घुसकर एक युवक ने ग्राम पंचायत अधिकारी (वीपीओ) की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि दस्तावेज भी फेंक दिए। उसने धमकी दी कि दोबारा पंचायत कार्यालय में दिखाई पड़े तो जान से मार दूंगा।
इस वारदात से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवक ने किस बात को लेकर वीपीओ पर हमला बोला, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
रालपुर ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी अजय प्रताप सिंह के मुताबिक वे बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गांव स्थित पंचायत घर कार्यालय में बैठकर विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान पूरे कुहुरू मजरे रालपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव कार्यालय पहुंचा और अकारण गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर कार्यालय से 100 मीटर दूर तक घसीट ले गया और कॉलर पकड़ कर पीटा। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उसने दस्तावेज भी जमीन पर फेंक दिए।
थाना प्रभारी रमेशचंद्र यादव का कहना है कि पीडि़त वीपीओ की तहरीर पर राजेंद्र के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज करने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


