रायबरेली-बीईओ नंद लाल रजक और अनुचर रियाज अली पर वशूली का आरोप,आखिर क्यों मध्यस्था निभा रहे हैं रियाज अली

रायबरेली-बीईओ नंद लाल रजक और अनुचर रियाज अली पर वशूली का आरोप,आखिर क्यों मध्यस्था निभा रहे हैं रियाज अली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-निर्वाचन नामावली के कार्य में बीएलओ ड्यूटी पर लगाए गए अनुदेशकों ने बीईओ नंद लाल रजक पर गंभीर आरोप लागये है बताया है कि अधिकारी कार्यालय पर ड्यूटी काटने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए 
बीएलओ ड्यूटी लगाकर शोषण करने का आरोप लगाया। अनुदेशकों का आरोप है कि बीईओ और अनुचर रियाज के माध्यम से जमकर वसूली की जा रही है। सुविधा शुल्क न देने पर उत्पीडन किया जा रहा है डलमऊ में बीएलओ की ड्यूटी लगाने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है यह वसूली का आरोप एक नहीं बल्कि कई लोगों ने लगाया है बताया है कि बीईओ नंदलाल रजक और रियाज अली के माध्यम से वसूली को बढ़ावा दिया जा रहा है बीएलओ की ड्यूटी लगाने के नाम जमकर दबाव बनाया जा रहा है और एक ही गांव की बीएलओ में लगाई जा रही ड्यूटी, आखिर क्या बीईओ नंदलाल रजक और रियाज अली को आगे करके बीएलओ की ड्यूटी लगाने में सर्वे सर्वा किए हुए हैं

डलमऊ बीईओ नंदलाल रजक ने क्या कहा
जब आर एक्सप्रेस की टीम ने बीईओ नंदलाल रजक से बात की गई तो बीईओ नंद लाल रजक अपनी बातों पर अड़े रहे और अपनी सफाई देते रहे उसके बाद फोन काट दिया

आर एक्सप्रेस न्यूज़ के सवाल

1- आखिर क्यों बीईओ अनुचर रियाज अली के साथ मिलकर कर रहे हैं मध्यस्था

2- एक नहीं कई आरोपों से घिरे हुए हैं डलमऊ बीईओ  और अनुचर रियाज अली 

3- आखिर क्यों बीएलओ की ड्यूटी लगाने के नाम पर वसूली का लग रहा आरओ