रायबरेली-दशकों पुरानी ईटों से हो रहा बस स्टॉप का निर्माण

रायबरेली-दशकों पुरानी ईटों से हो रहा बस स्टॉप का निर्माण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां रायबरेली : एक तरफ सुबे की सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए समय-समय पर सरकार के नुमाइंदे दम भरते हुए नजर आते हैं परंतु राजधानी से 50 किलोमीटर दूर बस स्टॉप पर भ्रष्टाचार की सूरत साफ दिखाई दे रही है प्रतिदिन सरकार के नुमाइंदे जो सरकार की वाहवाही व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का दम भरते हैं वह दिनभर इसी बस स्टॉप के बगल से आते जाते हैं परंतु उनकी नजर भ्रष्टाचार से बन रहा नवनिर्माण में बस स्टॉप की सूरत शायद नहीं दिखाई देती है । बताया जाता है की दशकों बाद कस्बे के बदहाल बस स्टॉप का नवीनीकरण शुरू हुआ । नवीनीकरण के दौरान बस स्टॉप की सूरत बदलने में दशकों पुरानी ईटों का प्रयोग किया जा रहा है । जिसका भाजपा नेताओ व व्यापार मंडल ने विरोध किया है ।
        कस्बा स्थित बस स्टॉप के नवीनीकरण के लिए शासन ने 76 लाख रुपए का बजट पास किया । बस स्टॉप के नवीनीकरण में पुरानी ईंटो का उपयोग किया जा रहा है । 76 लाख रुपए में बस अड्डा , यार्ड , टॉयलेट का निर्माण कराया जाना है । जर्जर बस स्टॉप से निकली पुरानी ईटों से बस स्टॉप के टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा था । इन्हीं ईंटो से दीवारें खड़ी कर दी गई । खुलेआम भ्रष्टाचार को देख मंगलवार को निर्माण के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया । व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर ने बताया कि सत्तर साल पुरानी ईंटो से बस स्टॉप का निर्माण कराया जा रहा है । नवीनीकरण में पुरानी ईटों के उपयोग से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है । भाजपा मंडल अध्यक्ष परवेश वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस मौके पर मायाराम , अजमेर , गुड्डू अवस्थी , शैलेंद्र गौतम , सतीश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

     एई राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि बस स्टॉप के नवीनीकरण के लिए 76 लाख का बजट पास हुआ है । पुरानी ईंटो के उपयोग की मंजूरी दी गई है । जिसके एवज में एक लाख अस्सी हजार रुपये फर्म से कटौती की जाएगी।