Raibareli-चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद

Raibareli-चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद
Raibareli-चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो7007782057
9838392747




रायबरेली-बछरावां-कस्बे के कायस्थन टोला के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने थाने पर तहरीर दी है कि वह 15 मार्च को दिन में 9:30  बजे उत्तर बाजार के रहने वाले अतुल कुमार शुक्ला के मकान के पीछे अपनी बजाज सीटी 100 यूपी 33 एजे 8147 मोटरसाइकिल को खड़ा करके कॉलेज चले गए ।वापस जब शाम को 4:00 बजे आए तो वहां से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। मनोज कुमार ने दी गई तहरीर में लिखा है कि उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो मोटरसाइकिल चोरी होने के प्रमाण मिल रहे हैं ।चोरी कर ले जा रहे है बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है
इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिली है ।जांच की जा रही है चोरों का  पता लगाया जा रहा है शीघ्र ही  उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा