रायबरेली-ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण,,,,

रायबरेली-ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- ग्राम पंचायत पयागपुर नदौरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को शिकायत के बाद पुलिस ने रोकवा दिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने शिकायत एसडीएम से की थी। आरोप है कि लक्ष्मी गंज बाजार स्थित ग्राम पंचायत की भूमि बेशकीमती है। जिसपर अरसे से एक दबंग भूमाफिया की नजर है। इसके पहले भी इसने इसी जमीन पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसे प्रशासन ने शिकायत के बाद रुकवा दिया था। लेकिन अवैध कब्जेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इससे मनबढ़ दबंग ने बुधवार को भी निर्माण शुरू कर दिया। सूचना के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत एसडीएम से की। इसके बाद पहुंची पुलिस ने निर्माण रुकवा दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को एसडीएम से मिलने का निर्देश दिया है।