रायबरेली-वीएचपी एवं बजरंग दल के आक्रोश का शिकार हुए उप निरीक्षक के लिए चुरुवा चौकी की राह नही होगी आसान

रायबरेली-वीएचपी एवं बजरंग दल के आक्रोश का शिकार हुए उप निरीक्षक के लिए चुरुवा चौकी की राह नही होगी आसान

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। बीते दिनों सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी अंतर्गत गोकशी के एक मामले के दौरान विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी के साथ हुई एक घटना को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं विधायकों के समझाने के बाद भी समाप्त नहीं हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही एवं उक्त संगठनों के विरोध व आक्रोश का शिकार हुए उपनिरीक्षक नितिन कुमार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की गई कार्यवाही से सलोन कोतवाली क्षेत्र की करहिया चौकी इंचार्ज के पद से हटाकर लालगंज कोतवाली भेजा गया,  लेकिन धरना प्रदर्शन न समाप्त होने पर उन्हे उनके लालगंज स्थानांतरण के 24 घंटे के अंदर ही लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके पश्चात उक्त हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। लेकिन शुक्रवार को फिर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस की लिस्ट में उक्त उपनिरीक्षक नितिन कुमार को पुलिस लाइन से चुरुवा चौकी प्रभारी बनाया गया और चुरुवा चौकी प्रभारी रहे सचिन शर्मा को थाना जगतपुर भेजा गया। आपको बताते चले की पूर्व में भी उपनिरीक्षक नितिन कुमार बछरावां थाने में अपनी सेवा दे चुके हैं। परंतु अब उन्हें जिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी राह उनके लिए आसान होने वाली नहीं है, क्योंकि जिस मामले के पश्चात कुछ ही घंटे में वह सलोन से लालगंज फिर पुलिस लाइन और फिर बछरावां थाना क्षेत्र की चुरुवा चौकी पहुंचे है, वह मंजर उनके लिए कठिनाई भरा रहा है। क्योकि चुरूवा चौकी थाना क्षेत्र की वह चौकी है, जो प्रदेश की राजधानी से आने वाले राहगीरों का जनपद की सीमा में स्वागत करती है और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराती है। लेकिन जिस मामले को लेकर उप निरीक्षक नितिन कुमार के ऊपर कार्यवाही हुई है, उससे स्थानीय थाना क्षेत्र के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या उप निरीक्षक नितिन कुमार थाने के स्वागत द्वार पर मौजूद इस चौकी की जिम्मेदारियां को उठाने में खरा उतर पाएंगे, जो एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?