मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं', सड़क पर खाई

मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं', सड़क पर खाई

-:विज्ञापन:-

लखनऊ में एक कार बहुत बड़े गड्ढे में फंस गई. फंस क्या गई, लटक गई, आधी गड्ढे के बाहर और आधी अंदर. दरअसल, बारिश होने के चलते रोड के बीच में एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था. जिसके चलते ये घटना हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जिसके बाद लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इलाके के लोगों ने बताया की रोज इस सड़क से हजारों वाहनों का आना और जाना लगा रहता है.

कैसे हुआ गड्ढा?

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में रविवार, 3 मार्च की दोपहर को बारिश हुई थी. जिसके बाद लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव हो गया था. इस दौरान विकास नगर इलाके के सेक्टर-4 में स्थित सड़क धंस गई. इसके चलते सड़क में करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. तभी इस गड्ढे में एक लाल रंग की कार आकर फंस गई. और किनारे पर झूलने लगी. जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से निकाला गया. और कार और ड्राइवर को सही सलामत बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही PWD डिपार्टमेंट से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे.

इलाके के लोगों ने क्या बताया?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के रहने वाले पीके सिंह ने बताया कि इस रोड से रोजाना करीब दस हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं . वहीं घटना को लेकर पास में दुकान चलाने वाली मीना अग्रवाल ने बताया,

'दोपहर 2:30 बजे के करीब एक लाल कार के अगले हिस्से ने गड्ढे को पार कर लिया था लेकिन पिछले पहिए गड्ढे में फंस गए. रोड धंसते वक्त धमाके जितनी आवाज आई और भूकंप जैसा महसूस हो रहा था. गनीमत रही की पास से कोई और गाड़ी नहीं गुजर रही थी. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. '