बाबा बालक नाथ से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की मुलाकात, लगाए जा रहे कई सियासी कयास

बाबा बालक नाथ से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की मुलाकात, लगाए जा रहे कई सियासी कयास

-:विज्ञापन:-

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने स्थल बोहर गांव स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित वार्षिक मेले में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मठ के महंत और राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) से मुलाकात की।

कई सालों से आते रहें भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा व अन्य नेता भी मौजूद हैं। भूपेंद्र हुड्डा बाबा मस्तनाथ मठ में पहले भी दर्शन करने के लिए आते रहे हैं। मठ के ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी के साथ भी भूपेंद्र हुड्डा परिवार का पारिवारिक रिश्ता रहा है और मौजूदा महंत एवं राजस्थान से विधायक बाबा बालक नाथ के साथ भी परिवार का करीबी भी रिश्ता है।

राजनीति में महारत रखते बाबा बालक नाथ

रोहतक लोकसभा सीट से बाबा बालक नाथ का नाम भाजपा के दावेदार प्रत्याशी के रूप में भी सामने आता रहा है। साल 2019 में भी बाबा बालक नाथ के रोहतक से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई गई थी। इस बार भी उनका नाम चर्चा में है। बाबा बालक नाथ 2019 में राजस्थान की अलवर सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। बाद में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के चलते संसद सदस्य से इस्तीफा दिलवाकर उनको राजस्थान की तिजारा सीट से प्रत्याशी बनाया। बाबा बालक नाथ ने इस सीट से चुनाव जीत कर बड़ा उलट फेर किया था।