रायबरेली-एनएचएआई ने बिना मुआवजा तोड़ डाला दर्जनों मकान

रायबरेली-एनएचएआई ने बिना मुआवजा तोड़ डाला दर्जनों मकान

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा हंगामा 


ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चौड़ीकरण में एनएचएआई के अधिकारियों ने बिना मुआवजा दिए दर्जनों मकानों को तोड़ दिया । इस कार्रवाई से अक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा है । ग्रामीणों ने बिना मुआवजा प्राप्त किए सड़क निर्माण न होने देने की चेतावनी दी है ।
    ज्ञात हो कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का इस समय चौड़ीकरण हो रहा है । फोर लेन की बन रही सड़क के लिए राजमार्ग के किनारे बने भवनों का धवस्तीकरण किया जा रहा है । शुक्रवार को क्षेत्र के सवैया हसन गांव के कई मकानों को एनएचएआई द्वारा ढहा दिया गया । इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए , और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जहीर खान , गोवर्धन अवस्थी , इशरत शाह , इसराइल अली , शीलू अग्रहरी , इस्लाम शाह , , सोनू अग्रहरी ,  बचई सेठ , पवनसुत ,  अब्दुल सत्तार खान , सुहील खान , सरताज खान, कृपा शंकर अवस्थी और मो रफीक खान का भवन तोड़ा गया है , किंतु इन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया । ग्रामीणों ने चेतावानी दी है कि जब तक उनके भवन का मुआवजा नहीं मिल जाता , तब तक वह सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे ।