रायबरेली-युवक को मारपीट करके छीने हजारों रुपयों का आरोप,,,

रायबरेली-युवक को मारपीट करके छीने हजारों रुपयों का आरोप,,,
रायबरेली-युवक को मारपीट करके छीने हजारों रुपयों का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 
ऊंचाहार-रायबरेली - रिश्तेदारी से वापस घर जाते समय एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला करके उससे हजारों रुपए छीन लिए । पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।
    कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मातादीन मजरे कंदरावा निवासी अनुज कुमार मंगलवार को अपनी बुआ के यहां गया था । वहां से वापस अपने घर लौट रहा था । रास्ते में बीकरगढ़ चौराहा पर वह रुककर गुटखा खरीदने लगा । वहां खड़े कुछ लोगों ने उसकी जेब में काफी पैसा देखा तो अचानक उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट करके उससे चार हजार रुपए छीन लिए , और सभी लोग भाग गए । घटना के बाद पीड़ित ने रुपए छीनने वालों का नामपता आसपास के लोगों से हासिल किया और कोतवाली में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है ।