Raibareli-नल की बोरिंग करते समय बिजली की करंट से चार मजदूर झुलसे।

Raibareli-नल की बोरिंग करते समय बिजली की करंट से चार मजदूर झुलसे।

-:विज्ञापन:-




सलोन-कस्बा सलोंन के एक मोहल्ले में नल की बोरिंग करते समय लोहे की पाइप बिजली के तार में छू जाने से मिस्त्री व मजदूर समेत चार लोग बिजली की करंट से बुरी तरह झुलस गए। इलाज के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव निवासी छोटेलाल पुत्र सूरज दीन उम्र लगभग 60 वर्ष शनिवार की सुबह लगभग 11:00 कस्बा सलोंन के रम्मा का पुरवा गांव में अपने मजदूर साथी हरीलाल पुत्र सती दीन निवासी पकसरावा उम्र 51 वर्ष, सुंदरलाल पुत्र भीखा निवासी माता मेडुली उम्र 60 वर्ष, राकेश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद निवासी उस रैना उम्र 35 वर्ष के साथ नल लगाने आए थे । बोरिंग का काम चल रहा था जैसे ही पाइप मजदूरों ने ऊपर उठाया वैसे ऊपर से गया बिजली का तार मैं लोहे की पाइप छू जाने से मिस्त्री समेत सभी मजदूर बिजली की करंट की चपेट में आ गए  वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन मैं बिजली की लाइन कटवा कर बिजली की करंट से झुलसे छोटेलाल,हरीलाल, सुंदरलाल, तथा राकेश कुमार,  को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन ले जाया गया। वहां सभी को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया अस्पताल में भर्ती हुए लोगों की हालत सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।